काशीपुर। दहेज में पांच लाख रुपये नहीं लाने पर ससुराल वालों पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगा है। कुंडा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला निवासी सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसका विवाह थाना टांडा, जिला रामपुर यूपी के ग्राम करखेड़ा निवासी श्रीपाल के साथ हुआ था। आरोप है कि उसके पति श्रीपाल, ससुर चरन सिंह, सास कमला, जेठ सतपाल, जेठानी रेखा ने दहेज में पांच लाख रुपये लाने के लिए गाली गलौज, मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने पिता के घर में है। पीड़िता की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।