काशीपुर / बिजली चोरी रोकने के लिए उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार सैनी व मदनलाल के नेतृत्व में स्थानीय टीम के साथ छापेमारी की। इस बीच काशीपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों मे 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके पर पकड़ा गया टीम ने सभी के विरुद्ध काशीपुर थाने में बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है शुक्रवार को एसङीओ शैलेंद्र कुमार सैनी व मदनलाल के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानीय विद्युत वितरण खंड काशीपुर मे दो टीमो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे। टीम की सूचना पर बिजली आधिकारिकयो ने कनेक्शनों की चेकिग शुरू की। इस बीच शैलेंद्र कुमार सैनी की टीम ने सरोज कुमारी पत्नी राजकुमार धनौरी, राजकुमार पुत्र ना मालूम भोगपुर प्रतापपुर, हरविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह प्रतापपुर, उमेश चंद्र दुकानदार चांदपुर प्रतापपुर, अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल रहमान चांदपुर, अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र ना मालूम चांदपुर, वही मदनलाल की टीम ने मनोहर सिंह पुत्र संतोष सिंह कौशांबी कॉलोनी मानपुर, प्रेमपाल सिंह पुत्र शिवराज सिंह मानपुर, ऋषभ सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह मानपुर, मालती कौशिक पत्नी सत्यवीर सिंह नई बस्ती मानपुर, शारदा सिंह पुत्र प्रेम सिंह गढ़वाल कॉलोनी मानपुर, आदि को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, बिजली चोरी करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय संविधान की धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत काशीपुर थाना मे अभियोग पंजीकृत करवाया गया एसडीओ शैलेंद्र कुमार सैनी ने बताया है, कि बिजली चेकिंग का अभियान आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगा