काशीपुर। भारत विकास परिषद, काशीपुर द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता तारावती विद्यालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, प्रकल्प संयोजक डॉ. राहुल पैगिया, तारावती विद्यालय की प्रधानाचार्या शेफाली व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया।
प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों की जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस वर्ष अगस्त माह में 30 विद्यालयों के रिकार्ड 3300 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, अब उनमें से अपने अपने विद्यालयों के जीते प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में छावनी स्कूल के समीर रावत और इरा अली जबकि सीनियर वर्ग में शिवालिक होली माउण्ट स्कूल के शिवम बोरा व शवेनूर प्रथम आये। दोनों हो वर्गों की विजयी टीमो के दोनों प्रतियोगी 30 अक्टूबर को प्रान्तीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने खटीमा जाएंगे। संचालन महिला संयोजिका सुरभि बंसल ने किया। परिषद के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधन का सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।