काशीपुर। हल्द्वानी में एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही कुमायूँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 97 किग्रा. भार वर्ग में काशीपुर स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज की बीबीए एलएलबी की छात्रा काजल सोलंकी ने अपने प्रतिद्वन्दी को परास्त कर प्रतियोगिता के रजत पदक पर विजय हासिल की।
कुमायूँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने पदक पहनाकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया शीघ्र ही चयनित टीम नॉर्थ जोन के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर क्रीड़ाप्रभारी दीपक गुप्ता मौजूद रहे। सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आर.एन. सिंह ;प्रिंसिपल, लॉद्ध, पवन कुमार बक्शी निदेशक ;प्रशासन, पीजी एवं लॉद्ध, डॉ. निमिषा अग्रवाल ;प्रिंसिपल, यूजीद्ध, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, सुधीर दुबे व समस्त आईएमटी परिवार ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।