रुद्रपुर- आज निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर में अवस्थित नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं0 11 के प्राथमिक विद्यालय संजय नगर प्रथम के विद्यालय परिसर में मतदाताओं / नागरिकों के निर्वाचन सम्बंधित “ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी” और विचारों / फीडबैक को जानने हेतु FOCUSED GROUP DISCISSION कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि श्री गोपाल गुप्ता व श्री संदीप पांडेय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण, evm से चुनाव, पोलिंग स्थल की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न बिंदुओं पर मतदाताओं के विचार जाने गए।
परिचर्चा में श्री नफील जमील जिला अर्थ संख्याधिकारी श्री विजय तिवारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोशन लाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री सुशील कुमार काट्रोग्राफर, कु० पूजा नयाल सहित मतदाताओं के रूप में विभिन्न विचारकों ने प्रतिभाग किया।

resultado final en pronostico de apuestas de futbol
apuestas de la liga española (pharmadi.ecomyze.com) gratis con premios
casas bono de apuestas (Judi) apuestas y bonos