काशीपुर। महर्षि बाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर बाल्मीकिजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ भाजपा नेता दीपक बाली ने महेशपुरा स्थित बाल्मिकी धर्मशाला के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि भगवान महर्षि बाल्मीकि त्रिकालदर्शी थे जिनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। श्री बाली ने महर्षि बाल्मीकि के रथ की झांकी को खींच कर शोभा यात्रा को चालू किया।
शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजरी जिसका जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से भगवान गणेश, सरस्वती, मां लक्ष्मी, शंकर पार्वती, खाटू श्याम, संत रविदास, 1957 के स्वतंत्रता सेनानी मातादीन बाल्मीकि, रावण, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले आदि सहित कुल में 33 झांकी और तीन बैंडबाजे शामिल रहे, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकट दिवस समिति के अध्यक्ष हर्ष रत्नाकर, कोषाध्यक्ष गंगाराम, कार्यालय प्रभारी नैंसी रत्नाकर, डीपी रत्नाकर, रितिक बेदी, गोविंद राम, राहुल, रितिक चौहान, प्रियांशु बॉबी, अजय बन्नू, जितेंद्र कुमार जीते, राजेंद्र पंवार, सफाई नायक अजय कुमार, धीरज, महेश वरदान, आदर्श, सोनू, भगत, सुमित, रंजीत वासु, मोनू आदि मौजूद रहे।