Aaj Ki Kiran

मेहंदी लगवाने का झांसा देकर युवती को मदिंर ले गया युवक, मारने की धमकी देकर की शादी

Spread the love


भोपाल। गांधी नगर थाना इलाके में बहन को महंदी लगवाने का झांसा देकर एक युवक युवती को बाइक से एक मंदिर में ले गया और वहॉ उसने पीड़ीता को जान से मारने की धमकी देते हुए जर्बदस्ती शादी की और एक दिन तक बंधक बनाकर रखा। बाद में युवती परिवार वालो के पास पहुचीं ओर इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट रोड पर रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायम मे बताया की वो घर में किराना दुकान चलाती है। उसकी दुकान पर पंकज कुशवाहा नामक युवक अक्सर सामान लेने आता रहता था, जिसके चलते वो उसे पहचानती थी। बीते कई माह से दुकान बंद होने के कारण युवती मेहदीं लगाने का काम करने लगी थी। आरोप है की बीती 8 अक्टूबर को पकंज उसके घर आया ओर अपनी बहन को मेहंदी लगवाने का बहाना बनाकर युवती को घर चलने के लिये अपनी बाइक पर बिठा लिया। आरोपी उसे लेकर नेहरू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पहुंचा, ओर वहॉ उसने युवती को धमकाते हुए जबरन शादी कर ली, ओर उसे एक दिन बंधक बनाकर अपने साथ रखा। अगले दिन युवती ने आरोपी से माता-पिता की याद आने पर उनसे मिलने की बात कही, जिसपर पंकज युवती को बाइक से लाया ओर घर के पास छोड़कर चला गया। युवती ने सारी बात परिजनों को बताई, इसके बाद परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी की धरपकड1 के प्रयास शुरु कर दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *