Aaj Ki Kiran

एबीपी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 400 छात्रों ने कराई रक्त की जांच

Spread the love


, ठाकुरद्वारा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के अपना औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठाकुरद्वारा के शिक्षकों छात्रों ने अपना रक्त परीक्षण के अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया l साथ ही रक्तदान हेतु आवश्यकता पड़ने पर रक्त देने के लिए डायरेक्टरी में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म भर का जमा किए | अपर्णा अपर्णा औद्योगिक संस्थान के प्रबंधक अनिरुद्ध चौहान ने संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से कोई बड़ा दान नहीं | रक्त देने से किसी भी प्रकार की कमजोरी व परेशानी नहीं होती I रक्त देने वाले व्यक्ति रक्त में सुधार व रक्त का संचालन अच्छे तरीके से होना शुरू हो जाता है ।कई बीमारियां स्वत ही समाप्त हो जाती है I संस्थान के 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने लगे पंजीकरण में लेकर अपना रक्त का परीक्षण कराकर अपना ग्रुप जाना ताकि वक्त जरूरत पर रक्तदान किया जा सके | दौरान अखिल भारतीय परिषद के अध्यक्ष शिवम राजपूत, नगर मंत्री अनिरुद्ध चौधरी, दिनेश सिंह ,कांता शर्मा, अंकित यादव आदिल, अनुज गुर्जर जी ने भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *