उज्जैन। महिदपुर में विचाराधीन कैदी जेल वाहन से कूदकर भाग निकला। आरोपित को नागदा थाने की पुलिस महिदपुर जेल से कोर्ट पेशी कर लाई थी। वापस लाने के दौरान कैदी ने हाथ से हथकड़ी निकाली और वाहन का दरवाजा खोलकर कूद गया। देर शाम तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। कालू खारोद निवासी महिदपुर रोड को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था।