बरेली। आठ साल की बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच कर बच्ची को झाड़ियों में खींच ले गये। बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों के झुंड से उसे बचा लिया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहांउसकी हालत गंभीर है। मसौरी गांव के रहने वाले रामराज गिरी सीबीगंज थानाक्षेत्र परसाखेड़ा में सपरिवार आए थे। यहीं पर स्थित टेप और सुतली बनाने वाली फैक्ट्री श्री बालाजी पॉलीटेप लिमिटेड में काम करते हैं। गुरुवार की शाम करीब 6 बजे उनकी आठ साल की बेटी निभा भी अपने चचेरे बाई मिथलेश व घर आए मेहमान विनय के साथ फैक्ट्री के गेट पर खड़ी थी। दोनों भाई सब्जी लेकर आए और फैक्ट्री के गेट के अंदर चले गए।
बेटी फैक्ट्री के गेट पर ही खड़ी थी, तभी 15-16 कुत्तों के झुंड ने निभा पर हमला कर झाड़ियों में खींच ले गया। बेटी की चीखपुकार सुनकर मिथिलेश एवं विनय ने बच्ची को बचाया। फैक्ट्री संचालक सहित इलाके के कई लोग बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवारा कुत्तों के बच्ची के शरीर पर कई हिस्सों में काटा है। वहीं, जिला अस्पताल में पहुंची बच्ची की हालत गंभीर है।