काशीपुर। तीन दिन बीतने के बाद भी ढेलापुर के नीचे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। विदित हो कि रविवार की शाम किसी व्यक्ति़ ने पुलिस को सूचना दी कि ढेला पुल के नीचे झाड़ियों में एक शव पड़ा है। सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। एसआई मनोहर चंद ने बताया कि शव 15 से 20 दिन पुराना लग रहा है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 साल की होगी। शिनाख्त न होने के चलते आज शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बीच शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किये गये, परंतु उसके परिजनों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका।