सूरत। शहर की 19 वर्षीय युवती ने छोटी आयु में पायलट बनकर सूरत समेत गुजरात का नाम रोशन किया है। मैत्री पटेल नामक युवती ने अमेरिका में 11 महीने का प्रशिक्षण पूर्ण कर कॉमर्शियल पालट का लाइसंस प्राप्त किया है। सूरत के घोडदोड क्षेत्र में रहनेवाली मैत्री के पिता कांतिलाल किसान हैं और माता महानगर पालिका में सेवारत हैंद्य कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मैत्री पटेल पायलट के प्रशिक्षण के लिए अमेरिका गई थी। आम तौर पर विमान चलाने के लिए 18 महीने का प्रशिक्षण होता है। लेकिन बचपन से पायलट बनने की मजबूत इच्छा रखने वाली मैत्री पटेल ने 11 महीने में ही कॉमर्शियल विमान उड़ाना सीख लिया और अमेरिका ने उसे इसका लाइसंस भी दे दियाद्य पायलट बनकर सूरत लौटी मैत्री पटेल ने बताया कि भारत में सबसे अधिक महिला पायलट हैं और मैं भी उनमें शामिल होना चाहती हूं। जल्द ही मैं कैप्टन बनने का भी सपना पूरा करूंगी। मैत्री ने बताया कि सूरत से दिल्ली के बीच शुरू हुई पहली फ्लाइट में यात्रा के दौरान पिता ने मुझसे पायलट बनने को कहा था। उस वक्त से मैंने पायलट बनने की तैयारियां शुरू कर दी थीं। लाइसंस मिलने के बाद मैंने अपने पिता को अमेरिका बुलाया और आकाश में 3500 फूट ऊंचाई पर उन्हें सैर कराई थी। मैत्री के पिता कांतिलाल ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि मेरी पायलट बने और उसने हमारी इच्छा आज पूरी कर दी है। मैत्री की माता रेखा पटेल ने बताया कि छोटी आयु में लाइसंस प्राप्त करने पर पिता कांतिलाल उसे ‘श्रवण कुमार’ नाम दिया है। अमेरिका में लाइसंस प्राप्त कर चुकी मैत्री को अब भारत में विमान उड़ाने के लिए भारत के नियमों के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा और उसके बाद उसे लाइसंस मिल जाएगा।