काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आज तीसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के स्थानान्तरण की मांग की । बार एसोसिएशन द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री इत्यादि को माँग-पत्र भेजा गया है। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दर सिंह, सचिव संदीप सहगल, उपाध्यक्ष मनोज निगेतिया, उपसचिव प्रसून वर्मा, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार, आय-व्यय निरीक्षक विनोद कुमार पंत, पुस्तकालय अध्यक्ष अमित रस्तौगी तथा प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम तथा कार्यकारिणी सदस्यों में नीलू रानी, हिमांशु विश्नोई, कुमारी शहाना, देवेन्द्र कुमार पाल, महेन्द्र सिंह, मुनिदेव विश्नोई, जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार के अलावा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोरा, पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र तुली, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, जयनंदन अग्रवाल, मौ. वकील सिद्दीकी, अवतार सिंह, रहमत अली खां, रईस अहमद, विवेक मिश्रा, केवल सिंह, चैधरी निपेन्द्र सिंह, जसवंत सैनी, सुजीत शाह, संजय चैधरी, राजकुमार चैहान, मौ. आलिम, अरविंद सक्सैना, खलील अहमद, मौ. आसिफ, गिरजेश खुल्बे, अब्दुल रहमान, मौ. हनीफ सिद्दीकी, रामोतार सक्सैना, भोपाल सिंह, प्रदीप चैहान, मौ. कमर, मौ. इल्यास, मौ. नावेद सिद्दीकी आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।