-लाश की पहचान दीपक त्यागी के रूप में हुई
मेरठ । उप्र के मेरठ शहर में एक सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश की पहचान दीपक त्यागी के रूप में हुई है। यह लाश मेरठ के परीक्षित थाना क्षेत्र में बरामद हुई।
लाश मिलने की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस हत्यारों और लाश के सिर को तलाशती रही मगर अब तक कोई भी सफलता पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक दो दिन से लापता था। यह घटना मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र की है, जहां दीपक त्यागी की हत्या के बाद उसकी लाश गांव के बाहर फेंक दी गई।
सिर कटी लाश देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्याकांड के खुलासे के लिए जाम लगाकर हंगामा भी किया। काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री चुनौती बन चुकी है।