रेल मंत्री से की क्रॉसिंग पर दीवार न बनाने व नई ट्रेनें चलाने की मांग

Spread the love


-विधायक चीमा के साथ रेल मंत्री से मिला केडीएफ का प्रतिनिधि मण्डल

काशीपुर। रेलवे से सम्बधित विभिन्न समस्याओं को लेकर काश्ीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध का प्रतिनिधि मण्डल विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के नंेतृत्व में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिला।
प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय रेल मंत्री को रोडवेज के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार बनाने से आ रही समस्या से अवगत कराया जिसका समर्थन वहां मौजूद सतपाल महाराज ने भी किया। रेल मंत्री के यह कहने पर कि पूरे देश में रेलवे क्रॉसिंग बंद होंगे तब केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने उन्हें फ़्लाइओवर के कारण आ रही समस्या व कॉर्बेट पार्क व पर्यटन का मुख्य मार्ग होने की दशा में भविष्य में ट्रैफ़िक की समस्या की जानकारी दी तथा उच्च कमेटी से इसकी जांच करवा कर अंडरपास बनवाने की मांग की, जिस पर मंत्री ने जाँच करवाने का आश्वासन दिया।
उधर रामनगर से दिल्ली व देहरादून के लिये सुबह चलकर शाम की ट्रेन की माँग को उनके द्वारा गम्भीरता से सुना उन्हें बताया गया की कुमाऊं को राजधानी से जोड़ने से पर्वतीय क्षेत्र को बहुत लाभ होगा। जिस का प्रदेश स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने भी वकालत की। केडीएफ द्वारा दिये गये ज्ञापन में अन्य मांगे भी रखी गयी, जिसमें रामनगर/काशीपुर से दिल्ली के लिए नई जनशब्दी एक्सप्रेस सुबह 5 बजे चला कर शाम को 5 बजे वापसी चलवाने, रामनगर से सुबह एक सुपर फास्ट इंटरसिटी ट्रेन देहरादून हेतु तथा वापसी शाम को करने, लखनऊ-बनारस हेतू एक सीधी ट्रेन चलवाने, अमृतसर के लिये ट्रेन के अलावा काशीपुर से जसपुर होते हुए धामपुर की नई रेल लाइन जिसका सर्वे किया जा चुका है को शीघ्र प्रारम्भ करवाने की मांग की गयी। इसके अलावा अवगत कराया गया कि काशीपुर में रेलवे साइडिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है इसके लिये साइडिंग क्षेत्र को बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे एक समय में दो दो रैक पर लोडिंग अथवा अन्लोडिंग हो सके। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि काशीपुर एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक शहर है उसको पर्यटक नगरी बनाने में रेलवे का सहयोग आवश्यक है। रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करते हुए यात्रियों की सुविधाओं जिसमें वतनुकूलित विश्राम ग्रह की पर्याप्त व्यवस्था एवं क्षेत्र के पर्यटक स्थलों का चित्रण करते हुए पर्यटकों को क्षेत्र के प्रति जागरुक करने में सहयोग देने से क्षेत्र को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello