Aaj Ki Kiran

रेलवे स्टेशन पर संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से गिरा युवक, 25 सेकंड तक सिर पर नाचती रही मौत!

Spread the love

 
दौसा । राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन पर एक चैंकाने वाली घटना से लोग हतप्रभ रह गए। यहां एक युवक चलती ट्रेन से इतना सटकर चल रहा था कि बैलेंस जरा से बिगड़ने पर वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया। यह दिल दहला देने वाला दृश्य स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हुआ ही, वहां मौजूद लोग भी यह देखकर दहल गए। हालांकि स्टेशन पर मौजूद एक आरक्षक की सूझबूझ से ट्रेन रुकवा ली गई और सभी की जान में जान तब आई जब गाड़ी रुकने पर युवक पूरी तरह सही सलामत निकल आया।
बताया जा रहा है कि स्टूडेंट अंश आनंद पूरी तरह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच तब फंस गया, जब वह गांधीनगर जाने के लिए घर से स्टेशन पहुंचा था और अमृतसर वाली ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था। रेलवे स्टेशन पर अंश को छोड़ने उसके पिता भूपेंद्र आनंद आए थे। जैसे ही उन्होंने अंश को गिरते देखा, वह चीखने लेगे। तब आरपीएफ के कॉन्स्टेबल सुभाष चंद्र ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को आवाज लगाकर चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई।
कुछ देर बाद जब ट्रेन रुकी तो अंश को बाहर निकाला गया। सभी को सुखद आश्चर्य हुआ कि उसे एक खरोंच तक नहीं आई। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच अंश के गिरने और ट्रेन के रुकने में कुल 25 सेकंड का समय लगा और इतनी देर तक अंश जिंदगी और मौत के बीच फंसा रहा। वीडियो फुटेज में भी दिखाई देता है कि अंश की जान आफत में आते ही उसके पिता की हालत खराब हो गई थी और वह जोर जोर से रोने लगे थे। इस घटना के बाद एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और चलती ट्रेन से उचित दूरी बनाए रखने की हिदायत जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *