काशीपुर। कचनालगाजी अंतर्गत गड्डा कालौनी निवासी मंजू रावत ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके 53 वर्षीय पति नरेन्द्र सिंह रावत बीती 19 सितम्बर की सुबह अचानक घर से कहीं चले गये और फिर वापस नहीं लौटे। तमाम संभावित स्थानों पर तलाश किये जाने पर भी उनका पता नहीं लग सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।