प्रयागराज। प्रेमी का प्रेमिका से मिलना गुनाह हो गया। उसे अपनी जान गवानी पडी। गैरबिरादरी की युवती से मिलने पहुंचे युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गांववालों ने उसकी पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार उसका शव नाले में फेंक दिया और बाइक झाड़ियों में छिपा दी। वारदात के 24 घंटे बाद मंगलवार को जब युवक के भाई ने मऊआइमा पुलिस को सूचना दी तो यह राज खुला।
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। देर रात पुलिस ने छापामारी कर प्रेमिका समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पकड़कर पूछताछ की। नामजद आरोपी घर छोड़कर भागे हैं। सोरांव के सराय लीलाधर उर्फ बरचनपुर गांव के महबूब का बेटा मो. इरफान (18) का मऊआइमा के वृसिंहपुर उर्फ अलीपुर गांव में एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गैरबिरादरी की युवती से मिलने इरफान सोमवार को निकला था लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं चला।
देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो मंगलवार को शक के आधार पर इरफान के परिजन तलाश करते हुए मऊआइमा पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। इस दौरान इरफान की बाइक झाड़ियों में मिलने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। छानबीन के दौरान युवक का शव नाले में मिला। शव देखकर इरफान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़ित परिवार ने सोने लाल पटेल और राजू के खिलाफ नामजद केस दर्ज करा दिया।