हल्द्वानी। कैदी अब स्मार्ट कार्ड से शॉपिंग कर सकेंगे। वह जेल की कैंटीन से कैदी बिस्कुट, नमकीन कपड़े आदि स्मार्ट कार्ड से खरीद सकेंगे। उपकारागार अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि कैदियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब कैदियों को स्मार्ट कार्ड से खरीदारी की सुविधा दी जा रही है। जिसमें उन्हें वस्तुओं की खरीद पर छूट का लाभ भी मिल सकेगा। पहले चरण में 700 कैदियों के लिए शॉपिंग कार्ड बनाए जाएंगे। अन्य कैदियों के लिए भी बाद में शॉपिंग कार्ड तैयार कर लिए जाएंगे। कैदियों को स्मार्ट कार्ड से खरीदारी करने के लिए खाते में पैसा होना भी अनिवार्य होगा। कैदी जरूरत के अनुसार कैंटीन से बिस्कुट, नमकीन, कपड़े, टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन, तेल आदि खरीद सकेंगे। इससे पूर्व यह सुविधा कैंटीन में पैसा चुकाने के बाद ही दी जाती थी। स्मार्ट कार्ड से कैशलैश की सुविधा मिल सकेगी।