
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सूर्या रोशनी प्लांट के आसपास के 10 गांव में सूर्या फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गांव के बच्चों, युवाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सेवाभावीयों को जोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर जैसे मंदिर परिसर, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय परिसर आदि स्थानों पर अभियान श्रमदान किया जा रहा है। इसी के तहत आज गांव टीला व बसई का मंझरा में संस्कार केंद्र के भैया बहनों द्वारा स्वच्छता के स्लोगन मेरा गांव साफ हो, इसमें सब का हाथ हो। स्वच्छता ही सेवा है को दोहराते हुए जनजागरण हेतु गांव में एक रैली निकाली गई । इसके पश्चात मंदिर परिसर की साफ-सफाई भी की गई।क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने बताया कि सभी बीमारी का एक मात्र कारण गंदगी है इसलिये हमे अपने घर के साथ-साथ घर के आस-पास की सफाई रखना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सुनील, गौरव, शिवम, सचिन सहित करीब चार दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।