Aaj Ki Kiran

रेलवे क्रॉसिंग पर अण्डर पास के लिए होगा सर्वे

Spread the love


-केडीएफ ने डीआरएम के समक्ष रखी विभिन्न मांगें

डीआरएम के साथ बैठक करते केडीएफ पदाधिकारी



काशीपुर। रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाली दीवार को न बनाने व अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर आज काशीपुर डेवलपमंेट फोरम ने डीआरएम आशुतोष पंत व उनकी टीम के साथ बैठक की।
केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि केडीएफ के अनुरोध पर डीआरएम बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पहुँचे दीवार बनने से होने वाली समस्या पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने माना की यह एक गम्भीर समस्या है उसके लिये विकल्पों पर अध्यन करके समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने 2.5 गुणा 3 मीटर का अण्डर पास बनाने के प्रस्ताव की जाँच हेतू एडीआरएम अरुण यादव को शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। केडीएफ ने इस बात के लिये सहमती दी कि ई-रिक्शा, टू-व्हीलर, साइकिल व पैदल चलने वालों की समस्या का समाधान होना चाहिये। इसके अलावा आरओबी हेतु प्रीफ़ैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर जो कि पंचकुला में तैयार हो चुका है को काशीपुर भेजने हेतू अनुमती आरडीएसओ से दिलवाने हेतू डीआरएम द्वारा कार्यवाही करने की सहमती दी। काशीपुर को ऐतिहासिक पर्यटक नगरी के रूप में विकसित एवं प्रचार करने में केडीएफ को रेलवे से सहयोग दिये जाने हेतू डीबारएम ने सहमती दी, जिसमें टांडा चौराहा से मलगोदाम तक की रेलवे की बाउंड्री दीवार को रिपेयर एवं पेंट करके उस पर काशीपुर में आये महापुरुषों के चित्र एवं ऐतिहासिक स्थलों का चित्रण एवं जानकारी वर्णित करने पर सहमती बनी। दिल्ली को सुबह चल कर शाम को वापसी के लिये ट्रेन, अमृतसर एवं कटरा के लिये डिब्बों को मुरादाबाद से ट्रेन में जोड़ने, दिल्ली की ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच व द्वितीय, तृतीय एवं टाइर के कोच को जोड़ने की माँग केडीएफ ने की। शंटिंग में अधिक समय हेतू टांडा क्रॉसिंग को बंद रखने को व्यवस्थित करने के लिये टाइम मैनज्मेंट को फ़ॉलो करने को कहा। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, सुरेश शर्मा, स्वतंत्र मेहरोत्रा, राजीव परनामी आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *