बाजपुर – सिध्दार्थ हाईस्कूल हरसान बाजपुर में अध्ययनरत छात्रा कु. आरती टम्टा पुत्री संजय लाल टम्टा निवासी ग्राम हरसान का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2022 में ब्लॉक व जिले स्तर पर हुआ है। जिसके अंतर्गत पुरस्कार स्वरूप 18 हजार की धनराशि कु. आरती टम्टा को मिलेगी। प्रथम किस्त के रूप में 45 सौ रूपये का चैक विद्यालय प्रबंधक सोवन सिंह कुंवर द्वारा आरती को सौंपा गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या गीता कुंवर, खेल प्रभारी कुमार, प्रमुख समाजसेवी वीरेन्द्र बिष्ट मौजूद रहे।