काशीपुर। पिछले लम्बे समय से फरार चल रहे तीन वांछित अभिुयक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
कुंडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत चलाये अभियान में पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में ग्राम दुर्गापुर निवासी प्रीतम सिंह पुत्र शेर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। उधार, कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने आबकारी एक्ट में सुभाष अरोड़ा पुत्र तिलकराज निवासी ग्राम धनोरी पट्टी व चैक बांउस के मामले में फरार चल रहे ग्राम ढकिया नंबर दो निवासी अवतार सिंह पुत्र कपूर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।