
काशीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा देश की एकता, अखडता और संस्कृति के प्रबल समर्थक पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 25 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे
आवास विकास स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में किया जाएगा।
उत्तराखण्ड वन निगम के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र गहतोड़ी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उक्त जानकारी देते हुये सेवा प्रतिष्ठान के महासचिव अशोक धीमान ने बताता कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ संचालक हरीश सक्सेना एवं मुख्य वक्ता प्रांतीय मार्ग प्रमुख अग्रपाल यादव होंगे। इसके अलावा एसपीएनजी ग्रुप के चेयरमैन योगेश जिंदल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और महापौर ऊषा चौध्री बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।