Aaj Ki Kiran

स्वच्छता जीवन के लिए संजीवनी के समान हैः गणेश जोशी

Spread the love

काशीपुर। प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास एवं जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को काशीपुर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी ऊधमसिंहनगर द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री जोशी ने महाराणा प्रताप चौक व पंत पार्क जाकर मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप और भारत रत्न पं. गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही पंत पार्क में वृक्षारोपण भी किया। जोशी ने पर्यावरण मित्रो से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे राज्य के अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता, संगोष्ठियां, वृक्षारोपण सहित विभिन्न प्रकार के सेवा के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए संजीवनी के समान है। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराना है। उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने की शपथ भी दिलाई। जोशी ने कहा कि आज भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है। हर क्षेत्र में भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *