-15 दिन में ही तोड दिया सात जन्म के साथ का वायदा
-प्रेमी के साथ फरार होने के बाद कॉल रिकार्डिंग से खुला राज
मथुरा । सात जन्म का साथ देने के वायदे के साथ सात फेरे लेने वाली कलयुगी दुल्हन ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के कहने पर पति को मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब घटना को अंजाम देने के कुछ दिन बाद हत्यारोपी महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह अपने पति के फोन से ही प्रेमी से बात करती थी। कॉल रिकार्डिंग से सबूत मिलने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस घटना में धारा 302, 201, 120 बी आईपीसी में अतेन्द्र उर्फ अत्तो और अभियुक्ता को तेजू जाट के मकान मोहल्ला टंकी वाला कस्बा ओल थाना फरह जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है।। थाना बल्देव क्षेत्र के गांव सेलखेडा में 10 अप्रैल 2022 की रात को मानवेंद्र उर्फ मनवेश पुत्र सूबेदार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मानवेंद्र की शादी 26 मार्च को रचना बेटी रामवीर सिंह निवासी ग्राम अंगूठी थाना अछनेरा जनपद आगरा के साथ हुई थी। मृतक युवक के पिता सूबेदार सिंह निवासी सेलखेडा थाना बल्देव ने 26.मार्च 2022 को अपने छोटे पुत्र मानवेन्द्र उर्फ मनवेश की शादी की थी। वह अक्सर मायके बात करने के बहाने अपने पति के फोन का इस्तेमाल करती थी। नौ और दस अप्रैल 2022 की रात को पति पत्नी गांव के किनारे बने अपने दूसरे मकान में सो रहे थे। पत्नी करीब एक बजे रात्रि में पुराने घर पहुंची तथा सूबूदार सिंह को बताया के उसके पति को बिजली ने पकड़ लिया है और बोल नही रहा है तो वह तुरन्त ही अपनी पत्नी सहित अभियुक्ता के साथ गांव के किनारे बने नये मकान पर आये। अपने पुत्र को जमीन पर अचेतावस्था में पड़ा देखने पर उसके दाहिने पैर पर बिजली के करंट के तार से जलने का निशान पाया। ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये। डॉक्टर द्वारा मानवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक मानवेन्द्र के फोन पर अत्यधिक फोन आने के कारण तीन चार दिन बाद बक्से में रखवा दिया।
15 दिन बाद मायके चली गई थी रचना
पति की मौत के 15 दिन बाद मृतक की पत्नी रचना मायके चली गई। कुछ दिन बाद ही रचना अपने प्रेमी अतेंद्र उर्फ अत्तो के साथ फरार हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि तीन सितंबर को उनका नाती बेटे के फोन को चलाने लगा। फोन में कुछ संदिग्ध कॉल रिकार्डिंग मिली। मृतक के पिता ने इसके बाद पुलिस को रिकार्डिंग सुनाई और तहरीर दी। पुलिस ने 24 घंटे बाद हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को दबोच लिया।
पति को 10 मिनट तक लगाई रही करंट
पुलिस पूछताछ में आरोपी रचना ने बताया, रात करीब 11 बजे पति के दूध में नींद की गोलियां मिला दी। जिस वजह से वो थोड़ी देर बाद बेहोश हो गया। पति के बेहोश होने के बाद विद्युत पोल से स्टेबलाइजर के तार को जोड़ा। फिर पति को 10 मिनट तक करंट देती रही। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब पूरी तरह से यकीन हो गया तब पति के शव को बेड से खींचकर विद्युत पोल के पास जमीन पर डाल दिया। फिर दूसरे घर ससुर को बुलाने के लिए चली गई।
पुलिस को दी गई फोन की रिकॉर्डिंग
थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि पीडि़त परिवार की तरफ से एक फोन रिकॉर्डिंग मिली। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपी के खोजबीन के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई थी। टीम ने 48 घंटे में दोनों आरोपी प्रेमी को पकडऩे में सफलता पा ली। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
प्रेमी से करती रही लगातार बात
सीओ महावन रविकांत पराशर ने बताया कि मृतक के मोबाइल में एक ऐसी रिकॉर्डिंग मिली। आरोपी महिला अपने प्रेमी से अपने पति को 10 मिनट तक करंट देने की बात कहती हुई सुनाई दे रही है। साथ ही आरोपी महिला यह भी कहती सुनाई दे रही है कि जब तुमने 11 बजे आने का वादा किया था तो तुम क्यों नहीं आए। बस इसी आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ा और हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए खुलासा कर दिया. फिलहालमहिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।