Aaj Ki Kiran

एंबुलेंस नहीं मिला तो बेटे ने कूड़ेदान में लेटाकर मां को पहुंचाया अस्पताल

Spread the love


गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तमाम प्रयासों के बावजूद स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नही ले रहा है। विशेषकर तत्काल मुहैया होने वाली 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा काफ़ी प्रयास के बाद भी 108 एंबुलेंस एक बीमार मां के लिए उपलब्ध नही हो सकी लिहाजा अपनी बिमार मां को इलाज कराने के लिए बेटे को कूड़ेदान का सहारा लेना पड़ा। यह मामला महाराजगंज जिले का है। भारत नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबारी (महाराजगंज) इलाके के सड़कहवां निवासी राजू केवट पुत्र जवाहिर केवट की मां विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी, शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ता देख राजू ने एंबुलेंस सेवा लेने का प्रयास किया लेकिन मौके पर सेवा उपलब्ध नहीं होता देख बेटे ने मां की जान बचाने के लिए आनन-फानन में कस्बे में रखा कचरा बटोरने वाला कूड़े दान को ही सहारा बनाकर अपनी मां को उक्त कचरादान पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर दिल पिघलने वाली तस्वीर को देखकर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के बदहाली को खूब कोसा। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी राजू की मां ज्योति देवी का तबीयत विगत काफी दिनों से खराब चल रहा है, शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ता देख राजू ने एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने पर कस्बे में रखी गई चार पहिया कचरेदान को ही  सहारा बना लिया और उक्त कचरेदान में लेटाकर ही अपनी मां की उपचार के लिए अस्पताल ले गया। एक तरफ जहां योगी सरकार यूपी में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ विभाग की लापरवाहियों के कारण सभी सुविधाएं कागजों में ही सिमट कर रह जा रही है। पीडि़त राजू केवट ने बताया कि मेरी मां ज्योति देवी विगत काफी दिनो से बीमार चल रही है, वहीं शुक्रवार को तबियत बिगड़ते देख एंबुलेंस सेवा के लिए प्रयास किया लेकिन सुविधा नहीं मिल पाने के कारण बीमार मां को अस्पताल पहुंचाने के लिए कस्बे में रखा कचरेदान को ही सहारा बनाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *