युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले: उनियाल

Spread the love

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को भाजयुमो उत्तराखंड की ओर से एसजीआरआर कॉलेज पटेलनगर में आयोजित कार्यक्रम युवा संवाद में कहा हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प लेना होगा। युवा वर्ग ही है, जिसने सत्ता परिवर्तन में हमेशा बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। युवा जैविक खेती-बागवानी को अपनाकर स्वरोजगार शुरू कर रहे हैं। इसमें सरकार पूरी मदद कर रही है। इससे पूर्व यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। विशिष्ट अतिथि और भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने युवाओं से सरकार की विकासपरक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदल लटवाल ने कहा कि उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए सभी युवा प्रयासरत हैं। कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से 2022 में युवा सरकार लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम विधायक विनोद चमोली की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर सह संयोजक आशीष रावत, राज्यमंत्री अजीत चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो मधुसुदन जोशी, महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अंशुल चावला, महानगर महामंत्री शंकर रावत, कुलदीप पंत, रतन सिंह चौहान, राजेश बडोनी, सागर यादव, ईश्वर थापा, विवेक डंगवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello