देहरादून। पहाड़ वालों के लिए अच्छी खबर है। ऋषिकेश से फिर से पर्वतीय रूटों पर अधिकतर बस सेवाएं संचालित होने लगी हैं। कोरोना संकट के चलते स्थगित घनसाली टिहरी की बस सेवा तड़के 4 बजे से शुरू हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक के बाद ऋषिकेश से विभिन्न परिवहन कंपनियों की बस सेवाएं मार्च से ही प्रभावित होने लगी थीं।
कोविड कर्फ्यू के बाद संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था। मई में कोविड कर्फ्यू में ढील के बाद बस सेवाएं शुरू हुई, लेकिन सवारियों की कमी के चलते एक-दो बसें ही बामुश्किल रूट पर रवाना हुई। 50 प्रतिशत सवारी नहीं होने से टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी जनपद की बसें स्थगित थी। परिवहन कंपनियों के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब आदि राज्यों की सीमा खुलने के बाद पर्वतीय रूट की सवारियां बढ़ी और प्रभावित बस सेवाएं भी पहाड़ के मुख्य और ब्रांच रूट पर फिर से दौड़ने लगीं। सप्ताह भर से से पहाड़ जाने वाली सवारियों की संख्या बढ़ी है। यही वजह है कि तड़के चार बजे और शाम को 4 बजे अंतिम बस सेवा सामान्य दिनों की तरह ऋषिकेश से सवारियों को लेकर पहाड़ जाने लगी हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बसें चलने से यात्री भी खुश हैं। बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में पर्वतीय जिलों में जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को बसें मिल रही हैं। जिससे यात्रियों मे खुशी है।