मेरठ। बदमाशों ने 12 साल के बच्चे के शरीर से दो युनिट खून निकाल कर उसे छोड़ दिया । पल्लवपुरम फेज दो में रहने वाले लाल सिंह ने पुलिस को बेटे वंश के अपहरण की शिकायत दी । पुलिस को बताया कि कल शाम चार बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से गया था, लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही वापस आया। करीब चार घंटे बाद रात को वह अपने घर पहुंचा, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। वंश ने पुलिस को जो बताया कि पल्लवपुरम में स्थित नालंदा स्कूल के पास बाइक सवार दो युवक आए और उसके मुंह पर रूमाल रख दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया और जब होश आया तो वह एक गांव के जंगल में था, जहां पहले से दो, तीन और बच्चे चारपाईं पर लेटे हुए थे। वंश ने उन्हें बताया है कि बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और उसे धमकी दी कि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा।