Aaj Ki Kiran

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में आयोजित की लीडरशिप वर्कशॉप

Spread the love



काशीपुर। कुमाऊं यूनीवर्सिटी से संब( ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में लीडरशिप से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट मुरादाबाद चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के चेयरमैन नवीन अरोड़ा  रहे।
कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा द्वारा बताया गया कि हर विद्यार्थी के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता विराजमान रहती है और हम उस नेतृत्व करने की क्षमता से बड़ी से बड़ी परेशानियों का सामना सुगमता से कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने रुचि अनुसार विषय में अधिक से अधिक परिश्रम करने की सलाह दी और बताया कि आप जिस किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं उसमें पूरी मेहनत लगन और विश्वास से पढ़ाई करनी चाहिए जिससे अपने उद्देश्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। कार्यशाला में कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित पाठ्यक्रमों में पढ़ने की सलाह दी। इस दौरान कॉलेज की सचिव शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशनल हेड प्रतीमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, कॉलेज कोऑर्डिनेटर शीतल सुब्बा व सभी छात्र शिक्षकगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *