-पार्षद की गिरफ्तारी पर भाजपाइयों ने एसपी कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन, चौकी प्रभारी को हटाने की मांग
काशीपुर। शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे 21 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी लोगों का शांति भंग धारा 151 के तहत चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को बीती रात्रि सूचना मिली कि मौहल्ला पक्काकोट में गुरूद्वारे के निकट कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फरहान मलिक पुत्र युसूफ, अनूप सिंह पुत्र हेम नारायण, अनुराग पुत्र अरविंद, सनी सागर पुत्र प्रेम सिंह, आशीष पुत्र दिनेश, हर्ष वर्मा पुत्र दिग्विजय, अभिनव, आयुष पुत्र राजकुमार, मोहित ठाकुर पुत्र सुधीर कुमार, मानवेंद्र सिंह, संदीप पुत्र शिवनारायण, मोहित पुत्र खैराती लाल, राहुल पुत्र रामगोपाल, मोहित अग्रवाल पुत्र सतीश कुमार, सोनू शर्मा पुत्र सोहनलाल, अनुभव गोयल पुत्र जितेंद्र गोयल, गौरव सिंह पुत्र उमेश सिंह, धर्मेंद्र पुत्र राम सक्सेना, दीपक ठाकुर पुत्र रमेश टेलर, दीप ठाकुर पुत्र रमेश ठाकुर, सुरेश सैनी पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा सभी को कोतवाली ले आए। तलाशी लेने पर मानवेंद्र के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुआ तथा पकड़े गए अन्य लोगों से 12 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी बरामद की हैं। पकड़े गए लोगों में एक भाजपा का पार्षद भी है। उधर हुडदंग मचाने के आरोप में भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पार्षदों व भाजपाइयों में आक्रोश फैल गया। भाजपा नेता राम मेहरोत्रा तथा मेयर ऊषा चौधरी व दीपक बाली समेत नगर निगम के कई पार्षद एसपी कार्यालय पहुंचे और वहाँ धरने प्रदर्शन पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों का कहना था कि जब तक चौकी प्रभारी को हटाया नहीं जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह भी कहना था कि भाजपा के पार्षद सुरेश सैनी वहां पर हो रहे झगड़े में बीच बचाव कराने गए थे लेकिन पुलिस ने उल्टे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया तथा उनके साथ बदतमीजी की। बाद में मौके पर पूर्व विधायक चीमा भी पहुंचे और धरना खत्म कराने को लेकर एसपी से बात की, समाचार लिखे जाने तक बातचीत जारी थी।