काशीपुर। संदिग्ध् परिस्थितियों में एक युवक.की मौत हो गई। पुलिस ने.शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुंडेश्वरी रोड साईं धम कॉलोनी निवासी 30 वषीय अंशु बजाज पुत्र मनोज बजाज का शव आज सुबह मकान में बेड पर पड़ा मिला। बताया जाता है कि मृतक
अंशु बजाज अपनी पत्नी स्नेहा बजाज के साथ मां बाप से अलग किराये के मकान में रहता था। उसके अभी तक कोई बच्चे.नहीं है। मृतक की पत्नी स्नेहा कालोनी में ही डेंटल क्लीनिक चलाती है। अंशु भी पत्नी के साथ ही क्लीनिक पर बैठता था।
बीती शाम उसकी पत्नी सास ससुर के यहां गई थी। आज सुबह जब वह वापस लौट कर आई तो उसने आबाज दी। किंतु मकान में कोई आहट सुनाई नहीं दी। उसने जाल से झांक कर देखा तो अंशु बेड पर पड़ा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।