अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा(मुरादाबाद )
विकास क्षेत्र ठाकुरद्वारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय राईभूड में बुधवार को हिन्दी दिवस मनाया गया l
बच्चों के बीच कला प्रतियोगिता, हिंदी कविता प्रतियोगिता, हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने हिंदी की कविता सुनाई।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक महेश सिंह ने बच्चों को हिंदी दिवस के बारे में बताया l विद्यालय के अध्यापक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिन्दी एक समृद्ध भाषा है। भारत की राष्ट्रीय सांस्कृतिक एकता की कड़ी है। भारत के कोने कोने में हिन्दी बोलने व समझने वाले तो हैं ही, बल्कि विदेश में भी लोग हिन्दी भाषा को बोलने समझने की अभिलाषा रखते हैं
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक हेमराज सिंह, अवनीश कुमार, रवीन्द्र कुमार, मोहम्मद आसिफ, और अध्यापिका एकता रानी मौजूद रहे।