एसडीएम व खनन इंस्पेक्टर पर बोला हमला
दोनों अधिकारी बाल बाल बचे
सूचना पर पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर पांच खनन माफियाओं में 150 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा में एसडीएम परमानंद सिंह व खनन स्पेक्टर अशोक कुमार द्वारा शासन के निर्देश पर खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दबंग खनन माफियाओं ने खुलेआम तिकोनिया पर एसडीएम पर खनन इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया I खनन माफियाओं का गिरोह पहले से ही तिकोनिया पर रेकिंग के लिए जगह-जगह खड़ा हुआ था |जैसे ही टीम ने अभियान शुरू किया उसी दौरान दबंग खनन माफियाओं ने दोनों अधिकारियों पर अभद्रता करते हुए हमला बोल दिया Iतिकोनिया पर खड़े अन्य दुकानदारों व भीड के अधिक इकट्ठा होने व मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा तब तक खनन माफिया फरार हो चुके थे
खनन इंस्पेक्टर की शिक़ायत पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुक़दमा पंजिकृत किया है।
मुरादाबाद स्थित आशियाना कालौनी फेज 2 निवासी खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ 13 सितंबर की रात्रि लगभग 8 बजे ठाकुरद्वारा-काशीपुर मार्ग पर अवैध खनन के सम्बंध में चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान खनन के चार वाहन रोकने पर पता चला कि उनमें बिना रॉयल्टी जमा किये राजस्व को भारी नुक़सान पहुँचकर खनन भरकर लाया जा रहा है,जिसकी सूचना स्थानीय एसडीएम परमानन्द सिँह को भी दी गयी,जिसके बाद एसडीएम भी मौक़े पर पहुँच गए,आरोप है कि इस दौरान रईस प्रधान निवासी फोलादपुर,वसीम निवासी रतुपुरा,रिज़वान निवासी ठाकुरद्वारा, इरफ़ान निवासी शरबतनगर,दिलशाद निवासी कमालपुरी लगभग 150 अज्ञात लोगों को साथ लेकर पहुँचे और जिन वाहनों पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उन्हें मंडी ले जाया जा रहा था मारपीट करते हुए आरोपियों ने उन्हें छुड़ा लिया और वाहन लेकर जा रहे प्राइवेट चालक सचिन पुत्र दयाल सिँह निवासी मलीपुर को घायल कर दिया।तहरीर में सरकारी कार्य मे बाधा डालने,मारपीट के लिए भीड़ को उकसाने सहित तमाम गम्भीर धाराओं में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मुक़दमा पंजिकृत कर लिया है।