काशीपुर। ग्राम खाईखेड़ा निवासी मलकीत सिंह पुत्र बाज सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 14 फरवरी को बाइक संख्या यूके-18 जी-3186 से ग्राम गिरधई स्थित उप्पल फार्म पर किसी काम से गया था तथा बाइक खेत के पास खड़ी की थी। जो वापस आने पर वहां नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।