काशीपुर। मौत के सांए में रह रहे 60 परिवारों के दर्द को आप नेता दीपक बाली ने आज यहां लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित नियाज नगर कॉलोनी की गली नंबर 3 में मौके पर जाकर सुना और उसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर घरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को हटाए जाने की मांग की ।कई दिन पूर्व वार्ड नंबर 22 की नियाज़ नगर कॉलोनी के गली नंबर 3 निवासी राशिद मोहम्मद व रेहान सहित दर्जनों लोग रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने आप नेता दीपक बाली से मुलाकात कर उन्हें अपना दर्द बताया था कि 50 -साढ परिवारों के घरों के ऊपर से बिजली की 11हजारकी लाइन गई हुई है जिसके कारण कुछ समय पूर्व एक बच्चा भी करंट लगने से मर गया था ।विद्युत लाइन के घरों के ऊपर से जाने के कारण हमेशा बारिश या तूफान आने की स्थिति में दुर्घटना का डर बना रहता है और लोग सो भी नहीं पाते। वे अपने घरों की छतों पर भी नहीं जा सकते । उनके घर करीब 30 35 साल पुराने हैं और वे विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक राजनीतिक लोगों से अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ ।श्रीबाली ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मौके पर जाकर स्थिति को देखेंगे आज जब दीपक वाली मौके पर पहुंचे तो घरों की छतों के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को देखकर वह भी दंग रह गए ।उन्होंने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर इस मुद्दे को उठाया और अधिशासी अभियंता के देहरादून होने के कारण कार्यालय अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों को इस मामले से न सिर्फ अवगत कराया बल्कि अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर इस लाइन को तत्काल हटाए जाने की मांग की ।विद्युत विभाग द्वारा श्री बाली को आश्वस्त किया गया है कि वास्तव में स्थिति डरावनी है लिहाजा इस पर रचनात्मक कदम उठाए जाएंगे।