पटना । पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी एमएमसीएच में 6 फर्जी नर्स और 5 पैरा मेडिकल स्टाफ अवैध रूप से ड्यूटी करते पकड़े गए हैं। बताया जाता है कि अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक में अवैध रूप से प्रवेश कर फर्जी नर्स और पैरा मेडिकल छात्रों द्वारा मरीजों की जांच और इलाज से संबंधित प्रशिक्षण लेने की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। अस्पताल प्रशासन के विशेष दिशा-निर्देश पर अस्पताल में तैनात सुरक्षा एजेंसी की विशेष टीम ने औचक छापेमारी कर इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों से 6 फर्जी नर्स और 5 पैरा मेडिकल छात्रों को पकड़ लिया।
पूछताछ और जांच के दौरान आरोपियों ने कोई भी पहचान पत्र और अस्पताल में प्रवेश का अधिकृत प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया। बाद में अस्पताल अधीक्षक के मौखिक आदेश पर अस्पताल में तैनात सुरक्षा अधिकारी कैप्टन नरेंद्र कुमार द्वारा अस्पताल परिसर स्थित पुलिस पोस्ट में इन सभी से व्यक्तिगत माफीनामा लिखवा कर इन्हें बांड पर छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अवैध तरीके से अस्पताल में आकर ट्रेनिंग ले रहे थे।
मौके से पकड़े गए फर्जी नर्स और पैरा मेडिकल छात्रों ने बताया कि एनएमसीएच के ही नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के कहने पर वे लोग फर्जी तरीके से ट्रेनिंग ले रहे थे। मौके पर मौजूद एनएमसीएच के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन नरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बॉन्ड पेपर पर माफीनामा लिखवा कर नर्सिंग छात्राओं और पारा मेडिकल छात्रों को छोड़े जाने की बात कही।

lista casas de apuestas españa
deportivas f1
calculadora apuestas De boxeo (http://Www.kurtmakeweb.com) de sistema
apuestas Para hoy real sociedad
betis