अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मां भगवती मैं पूर्ण आस्था रखने वाले भक्त परिवार ने माता भगवती को खुश करने के लिए अपनी खेती की 15 बीघा जमीन बेच दी । खेती की जमीन बेचकर मिले 45 लाख रुपए मैं से 30 लाख रूपए माता के बुधवार की रात्रि को प्रस्तावित जागरण खर्च कराने का निर्णय लिया गया । ठाकुरद्वारा के गांव वाला निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र रामदयाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भगवती माता के चरणों की अनुमति मांगी । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह यह सामने चंद्रप्रकाश प्रार्थना पत्र लेकर पेश हुआ तो कार्यक्रम के बारे में पूछताछ में मिली जानकारी पर प्रभारी लिख सकते हैरत में पड़ गए । चंद्र प्रकाश ने उन्हें बताया उनका परिवार माता भगवती का परम भक्त है उन्हें प्रसन्न करने के लिए परिवार की सहमति से 15 बीघा जमीन व्हिच दी बेची गई जमीन से मिली राशि से 3000000 रूपए मां भगवती जागरण पर खर्च कर रहे हैं । कार्यक्रम में अनुराधा पौडवाल विष्णु राम अवतार शर्मा हंसराज एवं राजबाला सहित प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है गांव में इस कार्यक्रम को कराने के लिए कई बीघा खेत को खाली करा लिया गया है चंद्र प्रकाश ने बताया कि उसके परिवार के पास 120 बीघा जमीन थी वह दो भाई हैं इनमें से उनके पिता ने परिवार की सहमति से 15 बीघा जमीन बेची है उनका परिवार माता का परम भक्त है । पुलिस ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है ।