नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़े गए फर्जी टीटीई से पूर्व यहां 18 फर्जी सिक्योरिटी गार्ड भी ड्यूटी करते हुए कुछ दिन पहले पकड़े गए थे। जुलाई में इन गार्डों को तैनात किया गया था, जिसके बाद वे अजमेरी गेट की तरफ रेलवे स्टेशन के बाहर 15 दिनों तक ड्यूटी देते रहे थे। आरपीएफ अधिकारियों ने गार्डों को पकड़कर पूछताछ की लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिलने पर उन्हें छोड़ दिया था। पुलिस सूत्रों से पता चला कि अगस्त में रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी कर रहे 18 सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ा गया था। ये सिक्योरिटी गार्ड 15 दिनों से स्टेशन के बाहर अजमेरी गेट की तरफ ड्यूटी दे रहे थे। रेलवे अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ था। पकड़े गए सिक्योरिटी गार्ड ने पूछताछ में बताया था कि वे नारायणा स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी के लिए काम करते हैं। उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक परिचालन और कोविड नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के आसपास जाम नहीं लगने देना है और वहां आने वाले वाहनों को ठीक जगह पार्क कराने की जिम्मेदारी उनकी है। सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों से जब पुलिस ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें स्टेशन के बाहर सुरक्षा बेहतर करने के लिए ठेका मिला है लेकिन वे इससे संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सके थे। रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह तक ड्यूटी करने वाले गगन उपाध्याय नाम के शख्स ने बताया कि उसे पता चला था कि नारायणा स्थित प्रियंका सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड की भर्ती हो रही है। कंपनी ने उसे रेलवे स्टेशन पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में तैनात किया, जहां पहले से कई गार्ड नौकरी कर रहे थे। गगन ने कहा कि मुझसे ड्यूटी करा ली लेकिन रुपये नहीं दिए।