काशीपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत प्रत्येक जनपद के 2300 बालक व बालिकाओं में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आर्थिक सहायता के रूप में रु.1500 छात्रवत्ति प्रतिमाह देना सुनिश्चित किया है। जिसमें अभी तिमाही किस्त के रूप में प्रत्येक प्रतिभागी को रु. 4500 का चेक प्रदान किया गया।
समर स्डटी हॉल विद्यालय के छात्र ललित सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह कक्षा 8सी ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उधम सिंह नगर जिले में 10वां स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता छात्र को मनोज सरकार उत्तराखंड के एकमात्र अर्जुन पुरस्कार विजेता के द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा छात्र को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापकों की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल, भूपेन्द्र सिंह, सुमित बिष्ट आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी छात्र को बधाई दी है।