फैक्ट्री स्वामी व डिलारी सहित तीन गिरफ्तार
फैक्ट्री सील
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ,काशीपुर ( मुरादाबाद )
दो प्रदेशों की सीमा पर स्थित गांव वसई स्लामनगर में चल रही नकली गुटका ब प्रतिबंधित पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 25 लारव रुपए कीमत का नकली गुटका व पॉलिथीन बरामद कर थाना डिलारी के गांव के दो आरोपियों सहित फैक्ट्री स्वामी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
काशीपुर कोतवाली के थाना कुंडा क्षेत्र के थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह् फतर्याल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उत्तराखंड में यूपी से सटे बॉर्डर के गांव वसई इस्लामनगर मैं नकली गुटखा बनाने पर प्रतिबंध पॉलिथीन बनाई जा रही है जो कई शहरों में सप्लाई की जा रही है थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री में छापा मारकर नकली गुटका बनाने की फैक्ट्री पकड़ी । फैक्ट्री में गुटखा बनाने में प्रयोग होने वाले रैपर राम मटेरियल 10 कट्टे पॉलिथीन गुटखा बनाने वाली मशीन और पॉलिथीन बनाने वाली मशीन को कब्जे में ले लिया । सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश चंद्र आर्य की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया । काशीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि नकली गुटखा बनाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें फैक्ट्री का स्वामी ग्राम बसई निवासी राजा चौधरी पुत्र फरमान अली , यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी के गांव कुआं खेड़ा निवासी जयपाल चांदखेड़ी निवासी साने आलम पुत्र सफीक को मौके से गिरफ्तार किया गया है तीनों आरोपी पिछले 5 महीने से यह काम कर रहे थे फैक्ट्री में बना नकली गुप्ता किस माध्यम से मार्केट तक पहुंचाया जाता था ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है बरामद माल की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपया की गई है ।