काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र मंे सुबह बाइक पर सवार होकर नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिद की ओर जा रहे एक इमाम की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बावरखेड़ा थाना कुंडा निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद यामीन पिछले लगभग चार वर्ष से श्याम नगर कुंडा स्थित मस्जिद में बतौर इमाम कार्यरत है। बताते हैं कि रोजाना की भांति आज सुबह इमाम मोहम्मद हसन लगभग 5 बजे द्वारा घर से नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिद की ओर जा रहा था इसी दौरान गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से इमाम गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला वह मौके पर एकत्रित हो गए। इस बीच ट्रैक्टर ट्राली का चालक वहां से फरार हो गया। परिजनों
ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से लहूलुहान इमाम को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक के एक 5 वर्ष का बेटा जियाउल तथा 3 वर्ष का बेटा मुस्तफा है। घटना के बाद से मृतक की पत्ती कौशर जहां समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।