सूचना पर पुलिस प्रशासन मे मचा हड़कंप
ग्रामीणों में रोष
अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली के गांव फैजुल्लागंज व तरफ दलपतपुर के बीच ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर सड़क किनारे स्थित धार्मिक स्थल पर लगी बाबा गोरखनाथ की मूर्ति को बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया । पता उस समय चला जब मंगलवार की सवेरे कुछ लोग बाबा गोरखनाथ की मूर्ति की पूजा अर्चना करने धार्मिक स्थल पर पहुंचे । मूर्ति खंडित होने की सूचना ग्रामीणों को दी । मौके पर भीड़ जुट गई । फैजुल्लागंज के प्रधान पति संजय चौहान की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । वहां पर मौजूद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खंडित मूर्ति को ग्रामीणों के सहयोग से बेरखेड़ा रामगंगा नदी के किनारे विसर्जित कर दिया । ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त स्थानों से कई बार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है । काफी समय से कोई पुजारी भी नहीं रहता है । सोमवार को उक्त स्थान पर दोयज मेले का गत बरसो की भाँति आयोजन किया गया था । रात्रि 12:00 बजे तक उक्त स्थान पर भजन कीर्तन भी किए गए । श्रद्धालु अपने घर चले आए । उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था । मंगलवार की सवेरे 7:00 बजे जब ग्रामीण उक्त स्थान पर पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि बाबा गोरखनाथ की मूर्ति अपने स्थान से नीचे गीरी पड़ी है और खंडित है । सूचना पर मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई । पुलिस ने आनन-फानन में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत का मूर्ति को विसर्जित करा दिया । बताते चलें कि इससे पूर्व भी कई बार उस स्थान से चोरी हो चुकी है । वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि रात्रि में एकांतवास देखकर कुछ युवक नशा करने वाले अक्सर देखे जाते हैं । यह काम नशा करने वाले यूवको का प्रतीत होता है । ग्रामीणों ने कुछ नशा करने वाले लोगों के नाम भी बताएं । उप निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ बताए गए युवकों की तलाश शुरू कर दी है । फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है । कोतवाली प्रभारी जय भगवान ने बताया कि शीघ्र ही इस का खुलासा कर दिया जाएगा ।
पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से खंडित मूर्ति के स्थान पर शीघ्र ही विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मूर्ति स्थापित की जाएगी । उक्त जानकारी प्रधान पति संजय चौहान ने दी ।