मेरठ। गणेश चतुर्थी नजदीक आते ही बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। भगवान श्री गणेश की तरह-तरह की मूर्तियां भक्तों को काफी पसंद आ रही हैं। बप्पा मोरया को घरों में विराजमान करने के लिए भक्त जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेरठ के मूर्तिकारों ने इस बार गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण की सुरक्षा पर खासा फोकस किया गया है।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए गाय के गोबर से मूर्तियां तैयार की जा रही हैं, जिनकी बाजार में जबरदस्त डिमांड है। वहीं, रेट की बात की जाए तो 251 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक इन मूर्तियों की कीमत रखी गई है। यह मूर्तियां इको फ्रेंडली हैं। पूजन के बाद इन मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। उसमें किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं होगी। ये मूर्तियां पानी में आसानी से यह विसर्जित हो जाएंगी। इतना ही नहीं अगर आप घर में भी किसी एक स्थान पर जल में इन मूर्तियों को विसर्जित करना चाहते हैं, तो वहां भी इनका विसर्जन आसानी से हो जाएगा।