काशीपुर। अज्ञात चोरों ने अलग अलग स्थानों से दो बाइक चोरी कर ली। जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अमृतपाल पुत्र पंजाब सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 13 अगस्त को उसका पुत्र जय बाइक सं. यूके06 केए-2364 से बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल में खरीदारी करने आया था तथा उसने अपनी बाइक मॉल के सामने स्थित गली में खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले गये। वहीं मोहल्ला काजीबाग निवासी शमीम अहमद पुत्र हशमततुल्ला ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 22 अगस्त की रात्रि अपनी
बाइक सं. यूके18 डी-3678 से नवीन मंडी स्थल में आयोजित खाटू श्याम भजन संध्या देखने गया था तथा उसने बाइक को मंडी स्थल में खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी।