काशीपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की प्रदेश कार्यकारिणी में काशीपुर से चौधरी खिलेन्द्र सिंह को प्रदेश महामंत्री और गुरविंदर सिंह चण्डोक को प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। साथ ही अपेक्षा जताई है कि उक्त दोनों ही पदाधिकारी संगठन हितार्थ कार्य करते हुए आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।