Aaj Ki Kiran

500 रुपए कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स ने भेजा 37.50 लाख का आयकर नोटिस

Spread the love


खगडिय़ा। बिहार के खगडिय़ा में इनकम टैक्स ने एक 500 रुपए कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर को साढ़े 37 लाख रुपए का आयकर नोटिस जारी कर दिया है। यह मामला अलौली प्रखंड के मघौना गांव का है। इस नोटिस ने वह और उसका परिवार सदमे में है। इन सबसे परेशान थक हारकर उसने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, लौली प्रखंड के मघौना गांव निवासी गिरिश यादव मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। डाक के माध्यम से उसने नाम इनकम टैक्स का नोटिस आया। जिसमें टैक्स का बकाया 37.50 लाख रुपये भरने का निर्देश था। नोटिस के अनुसार उसके नाम पर राजस्थान के पाली में एक कंपनी है। उसी कंपनी के माध्यम से वह अपना कारोबार करता है। गिरिश के पैन नंबर पर साढ़े 37 लाख रुपया बकाया है। लेकिन पीडि़त मजदूर का कहना है कि वह कभी राजस्थान गया ही नहीं है।
गिरिश के अनुसार उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसका किसी भी कंपनी से कोई ताल्लुक नहीं है। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता था, तब उस दौरान किसी अनजान शख्स ने मेरे नाम से पेन कार्ड बनाया था, जो आजतक उसे नहीं मिला है। उसका कहना है कि उन लोगों ने पैन कार्ड का गलत उपयोग किया है। पीडि़त ने अलौली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, यह मामला लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *