संस्कार भारती ने किया श्रीकृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love



काशीपुर। संस्कार भारती (ारा श्रीकृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत व विशिष्ठ अतिथि राहुल अग्रवाल पैगिया रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों दारा श्रीकृष्ण एवं मांँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना व संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ।
प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गयी जिसमें लल्ला वर्ग में 26 जबकि कान्हा वर्ग में 50 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक के रुप में डॉ. राघव कुमार झा असिस्टेंट प्रो. राधेहरि राजकीय महाविद्यालय, डॉ. पुष्पा धामा प्रो. चंद्रावती महाविद्यालय एवं अंकिता परिहार प्रशिक्षित कथक नृत्य, शिष्या-बिरजू महाराज रहे।ं लल्ला वर्ग में हितिका शर्मा प्रथम, रूद्रांश कपूर द्वितीय तथा एरिका खरबन्दा ततृीय स्थान पर रहे। कान्हा वर्ग में नव्या पाल प्रथम, हितांश सिहं द्वितीय, तथा भाव्या नेगी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी अन्य प्रतिभागियों को संस्कार भारती द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिेकेट दिया गया। मारिया असुम्पटा स्कूल की छात्रा कु.चेतना पपने व द संस्कार स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक संस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर योगेश जिंदल, आशीष कुमार अग्रवाल, केके अग्रवाल एडवोकेट, डॉ. अक्षत चौहान, ज्ञानेन्द्र जोशी, श्रीमती पुष्पा रौतेला, श्रीमती नीलिमा पंकज, श्रीमती सूरज प्रभा गुप्ता, सनत पैगिया एड., असित जैन, मनोज पंत, अखिल पाठक, विमल माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, अभिषेक पाठक, सुशील पाठक, अमित मित्तल, सुभाष चन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, संयोग चावला, श्रीमती पूजा अग्रवाल, सोनल सिंघल, पूनम पाठक, शिप्रा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल,  रेखा सक्सेना, पायल अग्रवाल, अनुश्री भारद्वाज आदि मौजूद रहेेे। संचालन इकाई मंत्री कपिल अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello