काशीपुर। रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज चालक बस के नीचे फंसी बाइक को करीब तीन किमी तंक खींचते हुए ले गया। लोगों ने पीछा कर रोडवेज को रोक लिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी अंतर्गत आदर्शनगर रतन कालोनी निवासी 28 वर्षीय महेंद्र सिंह शनिवार रात स्टेशन कालोनी निवासी अपने बड़े भाई राजेंद्र लाल के घर से बाइक पर अपने घर जा रहा था कि हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने उसकी बाइक हल्द्वानी से देहरादून जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गई। इससे बाइक सवार महेंद्र की मौत हो गई और उनकी बाइक बस में फंस गई। बस को रोकने के बजाय चालक बाइक को घसीटते हुए करीब तीन किमी तक ले गया। लोगों ने पीछा कर परमानंदपुर चौराहे के पास बस को रोक लिया। बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस बस और बाइक को कब्जे में लेकर चौकी ले आई।